बूंदी : अंधविश्वास ने ली युवक की जान, सांप ने काटा तो अस्पताल ले जाने से पहले सांप को ढूंढने में गंवाया समय

By: Ankur Sat, 09 Oct 2021 1:07:05

बूंदी : अंधविश्वास ने ली युवक की जान, सांप ने काटा तो अस्पताल ले जाने से पहले सांप को ढूंढने में गंवाया समय

बूंदी के देई क्षेत्र के मोड़सा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली। यहां एक युवक को सांप ने काट लिया तो लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय सांप को ढूंढने में समय गंवाने लगे जिससे युवक के इलाज में देरी हो गई और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात को खेत पर सांप के काटने के बाद आशाराम ने बिजली नहीं होने से मोबाइल की रोशनी से सांप को ढूंढ लिया और वहीं पर ही मार दिया था। इस सांप को भी परिजन साथ लेकर अस्पताल पहुंंचे, ताकि सांप की पहचान होने पर सही उपचार मिल सके, लेकिन फिर आशाराम को बचाया नहीं जा सका। सूचना पर देई थाने से एएसआई रमेशकुमार ने अस्पताल जाकर जानकारी ली।

देई क्षेत्र के मोड़सा गांव निवासी किसान आशाराम बैरवा (25) पुत्र राजमल बैरवा को गुरुवार आधी रात को सर्पदंश से मौत हो गई। वह 7 बहनों में इकलौते भाई था। अंधविश्वास के चलते परिजन पहले सांप काे ढूंढने में जुट गए और समय पर आशाराम को अस्पताल नहीं ले जा सके और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आशाराम रात को खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। 11 बजे उसे सांप ने डस लिया। थोड़ी देर बाद वह बेसुध हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए देई सीएचसी में ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कोटा रैफर कर दिया। उसे लेकर परिजन कोटा अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक ज्यादा देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : इलाज में लापरवाही ने तबाह की मरीज की जिंदगी, वसूला जाएगा 17 लाख का जुर्माना

# ब्यावर : बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के बाद पेट में भूल गए कपड़े की पट्‌टी, लगा 25 लाख का जुर्माना

# राजस्थान सरकार ने दी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को राहत, माफ़ किया गया 9वीं से 12वीं विद्यार्थी का कोष शुल्क

# राजस्थान में गहराया बिजली संकट, शहरों में 1 घंटे तो गांवों में 4 घंटे तक कटौती, जानें जब रहेगी बत्ती गुल

# हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सचिन पायलट को बनाया गया कांग्रेस का स्टार प्रचारक, गहलोत को जगह नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com